बीजापुर : छत्तीसगढ़ के जिला बीजापुर में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बल के जवानों को लगातार सफलता मिल रही हैं, बीजापुर में लगातार इनकाउंटर में मारे जा रहे नक्सलियों जिसे देखते हुए नक्सली अब आत्मसमर्पित कर मुख्य धारा में लौट रहे हैं.
वही बीजापुर जिले में कई सालों से नक्सली संगठन में काम कर रहे 30 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सरेंडर किया है, जिन नक्सलियों ने आज समर्पण किया है उनमें से 9 नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 39 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था, सभी नक्सलियों को समाज के मुख्य धारा में जुड़कर जीवन यापन करने के लिए 25-25 हजार रुपए शासकीय प्रोत्साहन राशि दी गई है।