जांजगीर-चाम्पा : मामले का संक्षित विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया गंगोत्री बाई कंवर निवासी बाना का दिनांक 22.03.2024 के शाम 06.00 बजे अपने गांव के भतीजीन रिद्धी कंवर के यहा चली गई थी दिनांक 23.03.2024 के सुबह 06.00 बजे अपने घर आयी तो घर के सामने दरवाजा का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखी तो घर के मे रखे टीना का छोटा पेटी मे नगदी रकम 22000/रू एंव चांदी के चैन एक नग एंव चांदी का साटी,सोना का लाकेट एक नग सोना का फुल्ली एक नग नथनी सोने का एक नग जुमला रकम 48000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 151/ 2024 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की घटना दिनांक को गांव के विजय कर्ष को प्रार्थिया के घर के आसपास घुमते देखा गया था जो घटना दिनांक से फरार है संदेही का लगातार पतासाजी किया जा रहा था दौरान पतासाजी के मुखबीर से सूचना मिला की संदेही विजय कर्ष गांव मे आया है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर श्री विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठीत कर मुखबीर के बताये स्थान मे जाकर पतासाजी कर उक्त संदेही को पकडा गया संदेही को हिरासत मे लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके व कडाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकर करते अपने मेमोरेण्डम कथन मे दिनांक घटना समय को प्रार्थिया के घर सुना पाकर घर का ताला तोड कर चोरी करना अपना जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 10.05.2024 को रिमांड पर भेजा गया है,।
उक्त कार्यवाही में थाना अकलतरा प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव प्र.आर. शरीफुदीन खान,आरक्षक दीपक कश्यप,बृजपाल बर्मन,गौवकरण राय, का योगदान रहा।