Home छत्तीसगढ़ दो बाइक आपस में टकराई, मौके पर दो की हुई मौत,दो घायल

दो बाइक आपस में टकराई, मौके पर दो की हुई मौत,दो घायल

12
0

 

मनेंद्रगढ़ :  जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ शहर में कलेक्टर कार्यालय के समीप नेशनल हाईवे क्रमांक 43 पर बुधवार की सुबह दो मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही मनेंद्रगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचीं और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया गया।

अजीत केरकेट्टा मनेंद्रगढ़ रापाखेरवा निवासी उम्र 25 वर्ष CG16 CS 0770 हीरो होंडा मोटरसाइकिल से अपने दो दोस्त गोपाल यादव और आलोक तिग्गा को बस में छोड़ने जा रहा था दिनेश सिंह उम्र 19 वर्ष CG16 CG6309 FZ मोटरसाइकिल से सिरौली से आ रहा था दोनों की मनेंद्रगढ़ कलेक्टर कार्यालय के समीप जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दोनों मोटरसाइकिल चालक की मौके पर मौत हो गई वही दो लोग घायल हो गए मनेंद्रगढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।