Home छत्तीसगढ़ सीबीएसई 12वीं में खुशी वैष्णव ने अपने स्कूल में किया टॉप..

सीबीएसई 12वीं में खुशी वैष्णव ने अपने स्कूल में किया टॉप..

8
0

 

छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा ने प्रेषित की बधाइयाँ..

पलारी :  सीबीएसई 12वीं मैथ्स की छात्रा खुशी वैष्णव ने डीएव्ही स्कूल सकरी में सर्वाधिक अंक अर्जित कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त की है।86%अंक हासिल कर माता पिता गुरुजनों समाज का तथा स्कूल का नाम रोशन किया है। ये खुशी टाईल्स के संचालक अजय वैष्णव पुष्पलता वैष्णव की सुपुत्री है।

इनकी उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ कोमल वैष्णव शालिनी वैष्णव गोपेश्वर वैष्णव माला वैष्णव चंद्रशेखर वैष्णव गौरीशंकर वैष्णव महेंद्र वैष्णव आदित्य वैष्णव आयुष वैष्णव समृद्धि वैष्णव साक्षी वैष्णव समीक्षा वैष्णव आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।