मैनपुर : विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से लगा हुआ पक्की सड़क किनारे बुढा़देव देवालय के समीप मैनपुर कला के यात्री प्रतीक्षालय मे कूड़ा करकट एवं गंदगी पसरा हुआ है।चाह कर भी यात्रीगण वहां नहीं रुक कर सड़क किनारे धूप में खड़े होकर सवारी गाडि़यो का इंतजार करने मजबूर हो रहे हैं।
ऐसे सरकारी भवनों का साफ-सफाई रखने का जवाबदारी और जिम्मेदारी हम सबकी होनी चाहिए जानबूझकर गंदगी कूड़ा करकट फैलाकर हम क्या संदेश देना चाहते हैं। जागरूक पढ़े-लिखे लोगों के साथ ही ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों को भी आगे आकर यात्री प्रतीक्षालय मे साफ सफाई रहे इस दिशा में ध्यान देने की जरूरत है।