मनेंद्रगढ़ : पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष भी मनेंद्रगढ़ की टॉपर रही पढ़ाई गल्ली कोचिंग से जो कि मनेन्द्रगढ़ में पुराना ग्रामीण बैंक के ऊपर साई तिराहा के पास चल रही है। कक्षा दसवीं में सीबीएसई के लगभग 31 बच्चे थे जिन्होंने एक अच्छा रिजल्ट देकर कोचिंग का मान बढ़ाया। 31 बच्चों में से कनिष्क पुरी 94.2% के साथ पूरे मनेंद्रगढ़ में अव्वल रही इसके अलावा अयाना अहमद 91%, शाश्वत सोनकर 91% ,दिव्या रोचलानी 89.4% तथा 13 बच्चों ने 80% के ऊपर और 21 बच्चों ने 70% के ऊपर कुल 26 बच्चे प्रथम श्रेणी में और 5 बच्चे द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। यह पढ़ाई गल्ली के लिए गौरव की बात है और इसमें उनके माता-पिता का भी भरपूर सहयोग रहा जिससे उनके बच्चों ने कक्षा दसवीं में सम्मानजनक अंक प्राप्त कर कोचिंग का मान बढ़ाया ।यह कोचिंग कक्षा 4th से 10th तक संचालित है।