बिलासपुर : बिलासपुर-कोरबा नेशनल हाईवे पर रतनपुर के जय ढाबा के पास हुए भीषण सड़क हादसा हो गया है, यहां तेज रफ्तार ट्रेलर से बोलेरो वाहन जा टकराई, घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वही 2 महिला समेत 5 लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है।
बताया जा रहा कि बोलेरो में 4 पुरुष व 2 महिला समेत 6 लोग सवार थे। घटना में मृत व्यक्ति का नाम नीलेश श्रीवास है। मौके पर पहुंची रतनपुर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है।