सारंगढ़ : बचपन और स्कूल का साथ भुलाए नहीं भुलाया जा सकता । स्कूल के वें दिन सभी को याद रहते हैं, लेकिन समय बीतने के साथ ही साथ पुराने दोस्त अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए एक दूसरे से अलग भी हो जाते हैं । ऐसे में अगर फिर से वहीं पुराने दोस्त मिल जाए तो वह कितना उत्साहित होंगे । यह बात उनसे बेहतर कोई नहीं जानता । शुक्रवार 24 मई को सारंगढ़ कन्या उच्च. माध्य. शाला सारंगढ़ में पढ़े 20 साल बाद वे पुराने दोस्त , साथी जो बार-बार स्मृति पटल पर याद आया करते थे वे सारे साथी आज एक साथ, एक ही जगह पर एकत्र हो अपनी पुरानी यादों को एक मेक करते दिखाई दिए । 24 मई करीब 11 बजे यह कार्य क्रम भवानी रेस्टोरेंट सारंगढ़ में रखा गया । जिसमें 2003 तक पढ़ी एक ही कक्षा की सभी छात्राएं अलग-अलग रंगों के कपड़ों से सुसज्जीत होकर भवानी रेस्टोरेंट पहुंचे ।जहां सभी पुराने मित्रों के साथ वे शिक्षिकाएं भी उपस्थिति रही जिनके ज्ञान, शिक्षा और व्यावहारिकता को लेकर उस समय की छात्रा आज अपने परिवार के साथ स्वस्थ, मस्त और व्यस्त हैं । इस दौरान सभी सहेलियों ने अपने पढ़ाई के दौरान की स्मृतियों को ताजा करते हुए कई बातों को एक दूसरे से साझा कियें और हमेशा इसी तरह दोस्त रहने का संकल्प लिया । इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलग – अलग प्रदेश , अलग अलग शहर से पुराने दोस्त शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे ।
20 साल बाद कुछ दोस्तों ने मोबाइल के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ने का प्रयास किया और धीरे-धीरे यह कारवां बढ़ते गया । 2003 तक एक साथ विद्यालय और महाविद्यालय की शिक्षा पाए वे सभी मित्र 2024 में फिर से मिल गयें और व्हाट्सएप ग्रुप में रियूनियन कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर 24 मई को कार्यक्रम का आयोजन कियें । इस कार्यक्रम में सभी मित्रों को पा हर कोई आल्हादित व उत्साहित था । सभी एक दूसरे से कई तरह के जिज्ञासा भरे सवाल पूछे तो इस दौरान कुछ ऐसे मित्र थे जो किसी कारण वश कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके । वे वीडियो कॉल के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े व कार्यक्रम में बच्चों की तरह जमकर धमाल चौकड़ी मचाई । उक्त होटल में कार्यक्रम को लेकर कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।जिसमें सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । इस दौरान बैलून फोड़ , कुर्सी दौड़ के साथ ही साथ अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । इसके अलावा कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कृत और सम्मानित किया गया ।सभी एक दूसरे को गिफ्ट देते हुए अंत में दिखाई दिए ।