Home छत्तीसगढ़ बदलते मौसम के बीच मेंटेनेंस ने बढ़ाई परेशानी, गर्मी उमस से लोग...

बदलते मौसम के बीच मेंटेनेंस ने बढ़ाई परेशानी, गर्मी उमस से लोग हलाकान…

6
0

सारंगढ़ नगर सहित आसपास के गांवों में रोजाना आ रही आंधी व विद्युत विभाग द्वारा कराए जा रहे मेंटनेंस घंटों बिजली गुल हो रही है। इससे लोगों को अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मानसून के पहले बिजली विभाग बाराद्वार नगर सहित आसपास के गांवों में आवश्यक रखरखाव के लिए झूुके हुए विद्युत पोल को सीधा करने, नया जंफर लगाने, विद्युत तारों के संपर्क में आने वाले पेड़ों की डालियां काटने, पुराने विद्युत उपकरण बदलने सहित आवश्यक मरम्मत के कार्य के साथ विभिन्न विस्तार के कार्य भी कराए जा रहे है। विद्युत विभाग एक अधिकारी ने बताया कि रोजाना तेज अंधड़ के कारण क्षेत्र में बहुत से स्थानों में पेड़ व विद्युत पोल झुकने तो कही बिजली तार टूट रहे हैं।विद्युत लाइन, पोल व ट्रांसफार्मर में कई प्रकार के फाल्ट आ रहे हैं। इसके अलावा बिजली विभाग के मानसून आने के पहले मेंटनेंस भी कराया जा रहा।