Home धर्म - ज्योतिष इस मंदिर में मां काली को चढ़ता है चाइनीज भोग

इस मंदिर में मां काली को चढ़ता है चाइनीज भोग

11
0

हमारे देश में कई ऐसे मंदिर है जो अपनी अनोखी परंपरा के लिए प्रसिद्ध है इसी में शामिल मां काली का एक मंदिर भी है। जो देश का शायद एकलौता ऐसा मंदिर है जहां पर मां काली को नूडल्स का भोग लगता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा मां काली के इस प्रसिद्ध मंदिर और इससे जुड़ी अनोखी परंपरा के बारे में आपको बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।

यहां चढ़ता है मां काली को चाइनीज खान— आपको बता दें कि बंगाल की राजधानी कोलकाता के तांग्रा नाम की एक जगह पर मां काली का मंदिर स्थिति है जिसे चाइना टाउन के नाम से भी जाना जाता है कहते हैं कि चीन गृहयुद्ध के समय यहां चीन के कई लोग शरणार्थी बनकर रहने लगे थे और उन्होंने चीन की प्रथा के समान इस मंदिर में मां काली को नूडल्स चढ़ाना शुरू कर दिया था। जिसके बाद यह परंपरा भोग के तौर पर शुरू हो गई जिसे आज भी प्रसाद के रूप में परोसा जाता है।

काली मंदिर में प्रसाद के तौर पर नूडल्स को परोसाना अब मंदिर का एक प्रिय हिस्सा बन गया है। चाइनीज प्रसाद काली मंदिर की परंपरा, आस्था और भक्ति की स्थायी शक्ति के प्रमाण का प्रतीक माना जाता है कहते हैं कि इस मंदिर में जो भक्त भक्ति भाव से माता की आराधना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करता है उनके जीवन की सारी परेशानियां मां काली हर लेती है। वैसे भी कहा गया है कि ईश्वर प्रेम का भूखा होता है उसे श्रद्धा के साथ जो कुछ भी अर्पित किया जाता है वह उससे प्रसन्न हो जाता है और अपने भक्तों पर कृपा करता है।