बीजापुर : बीजापुर नगर मे बीती रात एक बड़ी घटना होने से टल गई. देर रात गोंडवाना भवन के पास बिजली ट्रांसफॉर्मर में आग लगी थी. मौके में नगर सैनिक की फायर ब्रिगेड एवं बिजली विभाग कर्मी और कोतवाली पेट्रोलिंग की टीम नें काफ़ी मशक्क़त के बाद ट्रांस्फार्मर में लगी आग पर काबू कर पाया गया.
बताया जा रहा है व्यापारियों द्वारा फेंके गये कचरा में आगजनी करने से धीरे धीरे आग की कड़ी बिजली के ट्रांसफर में तक जा पहुंची.