Home छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी से अलविदा बलिराम नेताम

आम आदमी पार्टी से अलविदा बलिराम नेताम

13
0

मैनपुर :  28 मई को मैनपुर जिडा़र में आदिवासी भारत महासभा (ABM) का राज्य कमेटी का बैठक किया गया।बैठक में आदिवासी भारत महासभा के संयोजक कॉमरेड सौरा भी शामिल थे। सर्वप्रथम ABM गरियाबंद जिला कमेटी का गठन किया गया ,जिसमे कॉमरेड बलीराम नेताम को गरियाबंद जिला कमेटी का अध्यक्ष चुना गया, इसके पूर्व बलिराम ठाकुर आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष थे।कॉमरेड पदमलाल नेताम को सचिव बनाया गया।

12 सक्रिय लोगो को लेकर जिला कमेटी का गठन किया गया।जिसमे अन्य सदस्य युवराज नेताम,रामलाल नेताम,डोमार कपिल , पदमलाल नेताम, डोमार ओटी, भीमसेन मरकाम,परमेश्वर मरकाम,गोखरण नागेश,तीरथ ध्रुव, जग्गू बंजारा शामिल है। बैठक में लिया गया मुख्य एजेंडा बीजापुर के पीडिया एवं इतवारा ग्राम के10 ग्रामीण एवं दो मेहमान तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गये थे। जिन्हें दौड़ाकर गोली मारने की घटना,बस्तर की आदिवासियों पर बढ़ते दमन,बेमेतरा पिरदा का बारूद ब्लास्ट मे मज़दूरो का मारे जाने की घटना एवं मैनपुर क्षेत्र की समस्याओ पर चर्चा किया गया।मुख्य रूप से अधिकारियों द्वारा गरीब लोगों का शोषण, शिक्षा के गुणवत्ता एवं शिक्षको की कमी, स्वास्थय के क्षेत्र मे करोड़ों रुपयो का घोटाला, कुल्हाड़ी घाट की गैंदी बाई की मृत्यु,एम एस पी पर कानून नहीं होने के कारण किसान रबी फसल को कोचिया औऱ व्यापारी के पास औने पौने दाम पर बेचने के लिए मजबूर हैं।

रोजगार गारंटी योजना में बहुत ज्यादा धांधली पर चर्चा किया गया।बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में क्षेत्र की समस्या को लेकर रैली सभा का कार्यक्रम मैनपुर में किया जायेगा। जिला अध्यक्ष बनने के बाद बलिराम नेताम ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि शोषित पीड़ित वंचित समुदाय के हित के लिए एक सार्थक मंच मुझे प्रदान हुआ है। इसके पहले मैं ठगा सा महसूस कर रहा था। मुझे अवसर मिला है जिसे सद्पयोग के लिए पूरा समय तैयार रहते हुए जनहित में कार्य किया जाता रहेगा।