धमतरी: शराब के नशे में धुत गाली-गलौज कर रहे बाइक सवार तीन युवकों को घूर कर देखने के कारण पिकअप चालक को अपनी जान गंवानी पड़ी। तीनों युवकों ने चालक को पकड़कर उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे पिकअप चालक की मौत हो गई। पुलिस ने घटना के दूसरे दिन तीनों आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
केरेगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 मई को नगरी के चुरियारापारा निवासी मृतक पंकज ध्रुव रात आठ बजे अपने पिकअप में ग्राम बिरगुड़ी से तरबूज भरकर राजनांदगांव मंडी ले जाने के लिए एक साथी के साथ निकले। उनके साथी ट्राली पर तरबूज के ऊपर सो रहा था। पिकअप को पंकज धु्रव ने रात करीब साढ़े 12 बजे केरेगांव में बस स्टैंड स्थित चाय दुकान के पास रोका।
यहां पंकज धु्रव चाय नहीं होने पर आमलेट खाया और पिकअप में जाकर बैठा था, इसी दौरान धमतरी की ओर से चन्द्रेश देवदास 19 वर्ष ब्रम्ह चौक नयापारा धमतरी, हरीश साहू 23 वर्ष नयापारा गोकुलपुर धमतरी और रोशन यादव 21 वर्ष नयापारा गोकुलपुर तीनों एक बाइक में सवार होकर गरियाबंद जाने निकला था।
तीनों युवक शराब के नशे में धूत था। केरेगांव के पास चाय दुकान के पास तीनों रूका और गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान पंकज धु्रव ने तीनों युवकों को गाली-गलौज करते हुए घूर कर देखा। युवकों ने पहले चाय दुकान संचालक से पूछताछ की, इसके बाद पंकज धु्रव से पूछा कि तुम कहां रहते हो। पंकज ने बताया कि वह नगरी रहता है, इतना कहकर पंकज पिकअप में जाकर बैठ गया।
फिर तीनों युवकों ने पंकज को निबटाने की बात कहकर पिकअप पर बैठक पंकज के पास गए और पकड़कर उन पर चाकू से हमला कर दिया। इससे पंकज खून से लथपथ होकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों युवक वहां से फरार हो गया। इस दौरान चाय दुकान संचालक ने पिकअप के ट्राली पर सोए पंकज के दोस्त को घटना की जानकारी दिए।
तुरंत गंभीर रूप से घायल को पंकज को पुलिस की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल धमतरी लाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे दिन 30 मई की सुबह शव का पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए स्वजन को सौंप दिया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसे पकड़ने जुट गई।
600 किलोमीटर किया पीछा
केरेगांव पुलिस टीम व सायबर सेल के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने हत्यारों को पकड़ने क्षेत्र के करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाला। 600 किलोमीटर तक आरोपितों का पीछा किया। मिले फुटेज के आधार पर पुलिस ने चन्द्रेश देवदास, हरिश साहू और रोशन यादव को धमतरी से हिरासत में लेकर पूछताछ किया। युवकों ने पहले पुलिस को गुमराह किया, लेकिन कड़ाई से पूछताछ के बाद पंकज धु्रव को मारना स्वीकार किया।
तीनों ने घटना को दिया अंजाम
आरोपितों ने बताया कि अपने मोबाइल को 2500 रुपये में बेचकर शराब पीए और गरियाबंद के लिए निकल गए। केरेगांव बस स्टैण्ड में चाय की दुकान खुली देखकर रूके उसी दुकान में एक पिकअप का चालक अंडा खा रहा था, जो आरोपितों को घूर कर देखने पर गुस्से में तीनों ने शराब के नशे में मृतक के पिकअप में बैठकर गरियाबंद का रास्ता पूछने के बहाने जाकर रोशन यादव एवं हरीश साहू उसको पकड़कर दबा दिये। चन्द्रेश देवदास अपने पास रखे चाकू से उसके दाहिने कंधे के नीचे पूरी ताकत से मारकर तीनों मोटर सायकल में बैठकर गरियाबंद की ओर भाग गए।
एक पेट्रोल पंप में सोये और दूसरे दिन जतमई, घटारानी होते हुए धमतरी वापस आ गये थे। घटना के समय पहने शर्ट एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं चाकू को चन्द्रेश अपने घर में छुपाकर रखना बताया। पुलिस ने आरोपितों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, बाइक व शर्ट को जब्त करके तीनों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया है।