रायपुर : छत्तीसगढ़ की लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है। सबसे पहले 11 सीटों के रुझान सामने आएंगे उसके बाद सभी नतीजे भी आ जाएंगे। वहीं प्रदेश की 11 सीटों में बीजेपी 9 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस 2 सीटों में बढ़त बनाई हुई है। पहला राउंड के बाद रायपुर से बीजेपी आगे, बृजमोहन अग्रवाल 53814 वोटो से आगे, बृजमोहन अग्रवाल को 102976 वोट, कांग्रेस के विकास उपाध्याय 51639 वोट। राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल 9 हजार से आगे। जांजगीर चांपा से ज्योत्सना महंत 6700 से आगे।