Home छत्तीसगढ़ BJP ने बनाई बढ़त, इतने वोटों से आगे चल रहे हैं तोखन...

BJP ने बनाई बढ़त, इतने वोटों से आगे चल रहे हैं तोखन साहू

9
0

छत्तीसगढ़ की बिलासपुर लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. इस सीट पर 1997 से भाजपा का कब्जा है. इस बार यहां से बीजेपी ने तोखन साहू और कांग्रेस ने देवेंद्र सिंह यादव पर दांव लगाया था. साल 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां पर बीजेपी के अरुण साव चुनाव जीते थे. अभी तक की गणना में बीजेपी ने बढ़त हासिल की है. यहां से BJP के तोखन साहू आगे चल रहे हैं.

बिलासपुर लोकसभा सीट 
बिलासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी और कांग्रेस दोनो पार्टियों ने नए प्रत्याशी पर दांव लगाया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अरुण साव ने कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव को हराया था.  जबकि 2014 लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी से लखन कुमार साहू ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने चुनावी मैदान में कांग्रेस के करुणा शुक्ला को शिकस्त दी थी. वहीं, 2009 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के दिलीप सिंह जुदेव ने जीत हासिल की थी. जुदेव ने कांग्रेस की डॉ. रेणु जोगी को हराया था.