Home छत्तीसगढ़ रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल रचेंगे इतिहास, 2 लाख 65 हजार वोट से...

रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल रचेंगे इतिहास, 2 लाख 65 हजार वोट से निकले आगे… राजनांदगांव में संतोष पांडे ने पूर्व CM भूपेश को पछाड़ा

8
0

रायपुर : लोकसभा चुनाव 2024 की ‘जंग’ अब फैसले की घड़ी पर आ पहुंची है. वैसे तो आज देश की 543 सीटों पर चुनावी नतीजों का ऐलान हो रहा है, बात की जाए छत्तीसगढ़ की तो यहां 11 सीटों में लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है। रायपुर से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल 26552 वोट से आगे चल रहे है, वहीं राजनांदगांव लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडे 32245 वोट से पूर्व CM भूपेश बघेल को पीछे छोड़ा दिया है। वहीं कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत 8800 वोट से आगे है।

राजनांदगांव लोकसभा सीट से –
बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडे 32245 वोट से आगे

बस्तर लोकसभा सीट से –
बीजेपी महेश कश्यप 31126 वोट से आगे

रायपुर लोकसभा सीट से –
बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल 26552 वोट से आगे

दुर्ग लोकसभा सीट से –
बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल 229684 वॉट से आगे

बिलासपुर लोकसभा सीट से –
बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू 46489 वोट से आगे

कोरबा लोकसभा सीट से –
कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत 8800 वोट से आगे

जांजगीर चांपा लोकसभा सीट से –
बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जांगड़े 43742 वोट से आगे

महासमुंद लोकसभा सीट से –
बीजेपी प्रत्यशी रूप कुमारी चौधारी 56470 वोट से आगे

कांकेर लोकसभा सीट से –
बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग 19099 वोट से आगे

रायगढ़ लोकसभा सीट से –
बीजेपी प्रत्याशी राधेश्यम राठिया 163342 वोट से आगे

सरगुजा लोकसभा सीट से –
बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज 88817 वोट से आगे