Home छत्तीसगढ़ दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे ब्रूस्ली की पीट-पीट कर हत्या

दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे ब्रूस्ली की पीट-पीट कर हत्या

11
0

दुर्ग : जिले के ग्राम देवबलौदा में पुरानी रंजिश को लेकर गैंगवार की घटना ने क्षेत्र को दहला दिया। आधा दर्जन से अधिक युवक बाइक से पहुंचे। अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रहे युवक की लोहे की राड से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल सुपेला की मॉर्च्युरी भेजा है। इधर हत्यारोपियों की तलाश में एसीसीयू और थाना की टीम लगी है।

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि घटना रात 12 बजे बंधवा तालाब भाठा की है। देव बलौदा गांधी नगर निवासी एल चिरंजीव अपने दोस्तों के साथ तालाब पार में शराब पार्टी कर रहा था। इसके साथ अर्जुन गैंग की पुरानी रंजिश थी। मौका देख आरोपी अर्जुन भीम, अजय बांधे, गोलू उर्फ दीपक समेत अन्य बाइक से तालाब पर पहुंचे। जहां ब्रूस्ली शराब पार्टी में व्यस्त था। उक्त आरोपी लोहे की राड से लैस थे। पीछे से ब्रूस्ली के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिए। बदमाशों के हमला से ब्रूस्ली जमीन से उठ नहीं सका और उसके दोस्त हमला की दहशत से अपनी जान बचाकर भाग गए। हत्या के बाद आरोपी भी मौके से फरार हो गए।

टीआई ने बताया कि ब्रूस्ली डीजे का काम करता था। दुकान भी चला रहा था। वारदात में शामिल आरोपी नशा और सट्टा जुआ जैसे अवैध कार्यों में लिप्त थे। उनकी ब्रूस्ली से विवाद था। बदले की भावना और वर्चस्व की लड़ाई में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल दो संदेहियों को पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपी पकड़े जाने पर जल्द ही हत्या की वारदात की सच्चाई सामने आएगी।