Home खेल अमेरिका ने कर दिया क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान को...

अमेरिका ने कर दिया क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान को दी सुपर ओवर में इस तरह मात

11
0

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 6 जून का दिन किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ। बाबर आजम की कप्तानी में तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलने उतरी पाक टीम का आगाज काफी बुरा देखने को मिला जिसमें उन्हें एसोसिएट टीम अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला डलास के मैदान पर खेला गया, जिसमें पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 159 रनों का स्कोर बनाया था, इसके बाद अमेरिका की टीम ने भी टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर्स में 159 रन बनाए जिसके चलते ये मुकाबला सुपर ओवर में चला गया, जहां पर यूएसए की टीम ने बाजी मारते हुए पाकिस्तान को 5 रनों से मात देने में कामयाबी हासिल की और इस टी20 वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

सुपर ओवर में अमेरिका ने पहले खेलते हुए बनाए 18 रन

अमेरिका की टीम को इस सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो वहीं पाकिस्तान ने गेंदबाजी के लिए मोहम्मद आमिर को जिम्मेदारी सौंपी। इस ओवर की पहली गेंद पर अरोन जोन्स ने जहां चौका लगाकर शानदार शुरुआत की तो वहीं दूसरी और तीसरी गेंद पर कुल 3 रन बने। ओवर की चौथी गेंद वाइड होने के साथ इसमें कुल 2 रन आ गए और फिर उसके बाद चौथी गेंद पर एक रन और आने के साथ यूएसए का स्कोर 10 रन पर पहुंच गया। 5वीं गेंद फिर से वाइड होने के साथ 2 रन आए और उसके बाद जोन्स ने 5वीं लीगल डिलवरी पर 2 रन बनाए। आमिर ने अगली गेंद फिर से वाइड फेंक दी जिसपर कुल 3 रन आ गए, इससे अमेरिका की टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 17 रन पहुंच गया जबकि ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन आने के साथ अमेरिकी टीम ने पाकिस्तान को जीत के लिए कुल 19 रनों का टारगेट दिया।

सौरभ नेत्रावलकर ने दिखाई शानदार गेंदबाजी और दिलाई यूएसए को जीत

19 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए पाकिस्तान की तरफ से सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए इफ्तिखार अहमद और फखर जमान को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। वहीं अमेरिका की तरफ से गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौरभ नेत्रावलकर को सौंपी गई। इस ओवर की पहली गेंद पर जहां कोई रन नहीं आया तो वहीं दूसरी गेंद पर इफ्तिखार ने चौका लगा दिया, जबकि अगली गेंद वाइड होने के साथ पाकिस्तान का स्कोर 5 रन पहुंच गया। तीसरी गेंद पर इफ्तिखार बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में लॉन्ग ऑफ पर कैच आउट हो गए। आखिरी 3 गेंदों पर पाकिस्तान टीम कुल 14 रन चाहिए थे जिसमें अगली बॉल वाइड हो गई जबकि चौथी गेंद पर शादाब खान ने चौका लगा दिया। अब पाकिस्तान को 2 गेंदों में 9 रन चाहिए थे जिसमें 5वीं गेंद पर उन्होंने 2 रन बनाए जिससे आखिरी गेंद पर उन्हें जीत के लिए 7 रन बनाने थे लेकिन सिर्फ 1 रन ही बना सके और पाकिस्तान को इस मुकाबले में 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा।