Home देश नरेंद्र मोदी चुने गए NDA संसदीय दल के नेता, आज ही करेंगे...

नरेंद्र मोदी चुने गए NDA संसदीय दल के नेता, आज ही करेंगे सरकार बनाने का दावा

11
0

नई दिल्ली  :  केंद्र में नई सरकार के गठन के लिए आज का दिन अहम होने जा रहा है। संसद भवन में एनडीए संसदीय की बैठक जारी है। नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की मौजूदगी में बैठक आरंभ हुई। पहले राजनाथ सिंह ने संसदीय दल के नेता के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। फिर अमित शाह और नितिन गडकरी के साथ ही नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू समेत तमाम बड़े नेताओं ने इसका समर्थन किया। प्रस्ताव पारित होते ही नरेंद्र मोदी संसदीय दल के नेता चुन लिए गए।

संविधान सदन में हुई इस बैठक में नरेंद्र मोदी को भाजपा संसदीय दल का नेता, एनडीए संसदीय दल का नेता और लोकसभा का नेता चुना गया है। अब एनडीए की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।

इस बीच, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने साफ कर दिया है कि नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम 5 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी इसकी पुष्टि की है। हालांकि अभी स्थान तय नहीं हुआ है। इससे पहले अटकलें थीं कि राष्ट्रपति 8 या 9 जून को शपथ ग्रहण की अनुमति दे सकती हैं।

नरेंद्र मोदी के नाम के प्रस्ताव का समर्थन करते समय टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने उनकी खूब तारीफ की। नायडू ने कहा, मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया। दिन-रात उन्होंने प्रचार किया। उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ समाप्त किया। आंध्र प्रदेश में हमने 3 सार्वजनिक बैठकें और 1 बड़ी रैली की और इससे आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर आया।

नायडू ने आगे कहा, हम भाग्यशाली हैं, क्योंकि हमारे पास मोदी जैसा नेता है। मोदी के नेतृत्व भारत 2047 में विकसित राष्ट्र बनेगा। हम गरीबी को मिटाएंगे।