Home छत्तीसगढ़ थरहा लेकर खेत जाते समय ट्राली में दबकर हुई थी महिला की...

थरहा लेकर खेत जाते समय ट्राली में दबकर हुई थी महिला की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

7
0

 

खल्लारी थाना अंतर्गत ग्राम रोडा के पास 8 अगस्त 2023 को मजदूरों के साथ धान का थरहा लेकर खेत जा रही महिला की टेक्टर की ट्राली में दबने से इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.मिली जानकारी के अनुसार 8 अगस्त 2023 को पुनाराम दीवान के ट्रेक्टर ट्राली में 8 महिला मजदूरो के साथ धान थरहा को भरकर श्याम कुमारी ठाकुर पति तरूण ठाकुर उम्र 28 वर्ष अपने ग्राम चरौदा के खेत में धान का थरहा लगाने लेकर जा रहे थे. ट्रेक्टर को छन्नु ठाकुर चला रहा था, ट्रेक्टर मुण्डी में श्याम कुमारी बैठी थी, ट्रेक्टर ट्राली में धान का थरहा रखा था तथा उसके ऊपर 8 महिला मजदूर बैठे थे. करीबन 10:30 बजे आमाकोनी रोड बलपट्टा खार मोड़ ग्राम रोडा के पास ट्रेक्टर चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाने से ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे ट्रेक्टर ट्राली में बैठे महिला मजदूर ट्राली में रखे धान थरहा सहित ट्राली से बाहर फेंका गये तथा श्याम कुमारी ट्राली में दब गयी.

श्याम कुमारी को ट्राली मे दबने से बाहर निकालने पर उसके दाहिना कंधा, दाहिना कोहनी के ऊपर तथा दाहिना हाथ के कलाई में चोटे आयी थी जिसकी उपचार हेतु महासमुंद में भर्ती कराया गया जिसकी उपचार के दौरान 18 अगस्त 2023 को मौत हो गई.मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रेक्टर चालक छन्नु ठाकुर के द्वारा ट्रेक्टर को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाने से अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर ट्राली पलटने से श्याम कुमारी की ट्राली में दबने से आई चोटों के कारण मृत्यु होने पर आरोपी चालक का कृत्य अपराध धारा 279, 337, 304-A भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.