Home छत्तीसगढ़ कोमाखान : सड़क दुर्घटना के 7 माह बाद दर्ज कराई रिपोर्ट, ट्रेक्टर...

कोमाखान : सड़क दुर्घटना के 7 माह बाद दर्ज कराई रिपोर्ट, ट्रेक्टर की ठोकर से लगी थी गंभीर चोट

8
0

 

कोमाखान थाना अंतर्गत ग्राम टेमरी सोनामुंदी जंगल के पास 7 माह पूर्व हुए एक सड़क दुर्घटना की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है.मिली जानकारी के अनुसार 6 नवम्बर 2023 को भुनेश्वर पारकर खरियाररोड से किराना सामान लेकर अपने घर ग्राम सोनामुन्दी वापस आ रहा था तभी ग्राम टेमरी और सोनामुंदी के बीच ट्रेक्टर क्रमांक CG 06 GJ 9566 का चालक विपरीत दिशा से तेज एवं लापरवाही पूर्वक अपने ट्रेक्टर को चलाते भुनेश्वर के वाहन क्रमांक CG 06 GK 2320 को ठोकर मार दिया, जिससे भुनेश्वर मोटरसायकल के साथ सड़क पर गिर गया और उसे गंभीर एवं संघातिक चोटे आयी. घटना के बाद भुनेश्वर को 112 वाहन से इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार पश्चात उसे रायपुर रिफर कर दिया गया.
भुनेश्वर के पुत्र शांतिलाल पारकर ने बताया कि उसके पिता का वर्तमान में इलाज जारी है, उक्त दुर्घटना वाहन ट्रेक्टर क्रमांक CG 06 GJ 9566 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाने से हुई है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध अपराध धारा 279-IPC, 337-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.