Home छत्तीसगढ़ लटकते बिजली तार की चपेट में आकर दो की गई जान

लटकते बिजली तार की चपेट में आकर दो की गई जान

11
0

रायगढ़ : जिले में करंट की चपेट मे आने से दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों घरघोड़ा से वापस लौट रहे थे इसी बीच उन पर बिजली गिर गई। इस हादसे के बाद मौके पर घरघोड़ा पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद हैं। यह पूरी घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र के बरकसपाली गांव की है।