रायपुर : छत्तीसगढ़ में नया शिक्षा सत्र 16 जून से होना था स्कूल भी उसी दिन खुल जाता, शासन अपने स्तर पर स्कूलों की साफ सफाई व्यवस्था जोरों पर की जा रही हैं, मगर छत्तीसगढ़ में पड़ रहे भीषण गर्मी व लू को देखते हुए मौसम विभाग के दिशा निर्देश को मानते हुए सरकार ने बच्चों की स्वास्थ्य एवम् आम जनता की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए बड़ा फैसला लेते हुए स्कूलों में 25 जून तक अवकाश की घोषणा कर दी है। मुख्य्मंत्री,शिक्षामंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी।
प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजनारायण द्विवेदी, महामंत्री छोटेलाल साहू, जलज थवाईत, मनीष टांक, प्यारे लाल ध्रुव, हेमंत वर्मा, मुकेश साहू, मोहन जोगी, कीर्ति ठाकुर , तामेश्वर जांगड़े, ज्ञानेद्र मिश्रा, शशि कुमार, हेमसागर, आशीष बाजपेई, रेशम साहू, संदीप नेताम, श्रीमती चम्पा जोगी, देवकी ध्रुव, मंजू नेताम,मोहित वर्मा, धरम यादव, ने शासन के फैसले का स्वागत किया है ।