Home छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री आवास निर्माण में लेट लतीफी नहीं चलेगी : एसडीएम मैनपुर

प्रधानमंत्री आवास निर्माण में लेट लतीफी नहीं चलेगी : एसडीएम मैनपुर

15
0

मैनपुर :  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर डॉक्टर तुलसीदास मरकाम के द्वारा कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास निर्माण को समय सीमा में पूर्ण नहीं करने वाले हितग्राहियों को आवास निर्माण समय पर पूर्ण करने का सलाह देते हुए साफ शब्दों में कहा कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण में किसी भी प्रकार के लेटलतीफी नहीं चलेगी।

जिन उद्देश्यों के साथ सरकार आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है उसका सार्थक रूप से उपयोग किया जाना जरूरी है। अन्यथा वसूली प्रक्रिया अपनाई जाएगी।हितग्राहियों के द्वारा समय सीमा में आवास निर्माण को पूर्ण करने की बात कही गई।