रायपुर। भारत टी-20 वर्ल्ड कप जीत गया है। इस जीत के साथ ही रायपुर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा। इस दौरान जयस्तम्भ चौक पर जमकर आतिशबाजी और पटाखे फोड़े गए। रायपुरियंस पूरी तरह जीत के जश्न में डूबे नजर आए। क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया है।
यह मैच काफी रोमांचक रहा। भारत की बैटिंग में शुरुआती विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने पारी को संभाल लिया। जिसने अंतिम जीत में बड़ा योगदान दिया। भारत के मैच जीतते ही यंगस्टर्स बाइक लेकर जयस्तंभ चौक पहुंच गए। खास बात ये रही कि वर्ल्ड कप की जीत की खुमारी में सभी अनजान लोगों को भी बधाई देते दिखाई दिए।
#WATCH | Chhattisgarh: India lifts second T20 World Cup trophy, beat South Africa by 7 runs.
Fans of the Indian cricket team in Raipur burst crackers and celebrate. pic.twitter.com/TjUaHvOsQQ
— ANI (@ANI) June 29, 2024