भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। भारत ने आखिरी बार आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में जीती थी। उसके बाद टीम इंडिया कई बार आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंची थी। लेकिन खिताब नहीं जीत पाई। इस बार टीम इंडिया ने कोई गलती नहीं की। टीम ने 17 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है। रोहित शर्मा भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे कप्तान बने हैं।
THE MOMENT WE HAVE BEEN WAITING FOR 🥺❤️
India are the #T20WorldCup2024 CHAMPIONS 🇮🇳#T20WorldCupFinal | #INDvsSA | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/ue6ZEvGlvI
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 29, 2024
इस अंदाज में ट्रॉफी लेने पहुंचे रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जब टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेने के लिए जा रहे थे। तब उन्होंने धीरे-धीरे स्टेप लिए। वह बहुत ही खुश होते हुए नाचने के अंदाज में ट्रॉफी लेने पहुंचे। उन्हें बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्रॉफी सौंपी। वहीं सूर्यकुमार यादव भी उनके साथ बेबी स्टेप करते हुए नजर आए। टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने की खुशी सभी के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी।
Kuldeep told Rohit to come in messi style , but Rohit is Rohit he came in ROHIT SHARMA style 🔥😭❤️❤️🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/0PflsoJ6Rg
— Ꭵ丅ᗩᑕᕼᎥ 45 (@WorshipRohit) June 29, 2024