Home छत्तीसगढ़ रेप के आरोपी को पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार

रेप के आरोपी को पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार

10
0

रायपुर :  रायपुर के होटल मे में महिला से रेप करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 15 जून को पीड़िता ने गंज थाने में आरोपी रामनरेश गुप्ता के खिलाफ लिखित शिकायत आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 जून को आरोपी ने उसे मिलने के लिए स्टेशन रोड रायपुर स्थित होटल बुलाकर जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया।

आरोपी महिला से जबरदस्ती करके पीड़िता पर शादी का दबाव डाला और न्यूड वीडियो फोटो को पीड़िता के परिवार वालों के मोबाइल व्हाट्सएप पर भेज दिया । जिसके खिलाफ पुलिस ने लिखित शिकायत प धारा 376 (2) (एन),509(ख) दर्ज किया है।

महिला के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तालाश शुरु की । मोबाइल नंबर का लोकेशन प्राप्त कर पुलिस टीम को चित्रकूट उत्तर प्रदेश रवाना किया गया। जहां काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी रामनरेश गुप्ता ( 34 साल) को ढूंढ निकाला और रायपुर ले आई । जिसके बाद आरोपी को रायपुर कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी रामनरेश गुप्ता कुर्वी जिला चित्रकूट ,उत्तरप्रदेश का रहने वाला है।