Home छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव ने किया स्कूल शिक्षा विभाग का रिव्यू, अब स्कूलों का...

CM विष्णुदेव ने किया स्कूल शिक्षा विभाग का रिव्यू, अब स्कूलों का नियमित निरीक्षण, सिंगल टीचर वाले स्कूल में होगी भर्ती

9
0

रायपुर :  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज स्कूल शिक्षा विभाग का रिव्यू किया. इसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. कई फैसले भी हुए.

सीएम हाउस में आयोजित बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के अफसर मौजूद थे. बता दे लोकसभा चुनाव के बाद से मुख्यमंत्री विष्णु साय लगातार विभागों की समीक्षा कर रहे हैं. स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफा देने के बाद से मुख्यमंत्री ही स्कूल शिक्षा विभाग संभाल रहे हैं.

आज की बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरो ने मुख्यमंत्री को विभागीय कामकाज का प्रजेंटेशन दिया. मुख्यमंत्री विष्णु सहाय ने स्कूलों की गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा कि स्कूलों के नियमित निरीक्षण होना चाहिए. बैठक में अफसरों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के 300 से अधिक स्कूलों में एकल शिक्षक है. यानी एक शिक्षक है.

पता चला है कि मुख्यमंत्री ने इन स्कूलों में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश अफसरों को दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों का रेगुलर निरीक्षण होना चाहिए. अफसरों को देखना चाहिए कि स्कूलों में क्या कमी है, कैसे उन समस्याओं को दूर किया जा सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में स्कूलों में पेड़ लगाने का आव्हान किया था. मुख्यमंत्री ने उसका हवाला देते हुए कहा गया कि छत्तीसगढ़ के सारे स्कूलों में पेड़ लगाएं जाएं. बैठक में स्कूलों में शिक्षकों की कमी पर भी विचार किया गया. चर्चा के दौरान के मामले में उठा था