Home देश अयोध्या की जीत, लोकतंत्र की असली जीत; पेपर लीक इसलिए ताकि युवाओं...

अयोध्या की जीत, लोकतंत्र की असली जीत; पेपर लीक इसलिए ताकि युवाओं को रोजगार न मिले : अखिलेश यादव

9
0

नई दिल्ली :  संसद सत्र का मंगलवार 2 जुलाई को 7वां दिन की कार्यवाही जारी है। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। सबसे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोलने आए। उन्होंने कहा- 15 अगस्त 1947 को देश आजादी मिली थी, 4 जून को सांप्रदायिक राजनीति का अंत हुआ। देश के जागरूक मतदाताओं को धन्यवाद, जिन्होंने लोकतंत्र को एकतंत्र होने से बचाया।

अखिलेश बोले- हम बचपन से सुनते आए हैं- होइहि सोइ जो राम रचि राखा। अयोध्या की जीत ने इसे साबित कर दिया। जो कहते थे हम उनका लाए हैं, उन्होंने उन्हें हरा दिया। उन्होंने कहा- सरकार ही पेपर लीक करा रही है, ताकि युवाओं को नौकरी न देनी पड़े।

इससे पहले लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी के कल सदन में दिए गए भाषण के कई हिस्से हटा दिए गए हैं। हटाए गए हिस्सों में हिंदुओं और पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी, आरएसएस समेत अन्य पर कमेंट शामिल हैं।

टीएमसी सांसद बोले- मोदी जी की गारंटी में वारंटी नहीं

पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर से टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा- मोदी जी की गारंटी में वारंटी नहीं है। यह कमजोर सरकार है। जिसके सामने मजबूत विपक्ष है। हर दिन हर पल याद रखना होगा कि सरकार कमजोर है, विपक्ष मजबूत है। सिर्फ संसद ही नहीं, संसद के बाहर भी राजनीतिक लड़ाई जारी रहेगी।

अखिलेश बोले- EVM पर भरोसा नहीं

सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले- EVM पर हमें न कल भरोसा था, न आज है, न कल होगा। हम 80 की 80 सीटें भी जीत जाएंगे तो भी हमें EVM पर भरोसा नहीं है। हम EVM से जीतेंगे और EVM को हटाएंगे।

अखिलेश बोले- अयोध्या की हार भगवान राम का फैसला

अखिलेश यादव ने कहा- जिसकी लाठी में आवाज नहीं होती, उसने अयोध्या में उन्हें हराया जो उन्हें लाने का दावा करते थे। होई है सोई जो राम रचि राखा।

अखिलेश बोले- नौकरी न देना पड़े, इसलिए सरकार पेपर लीक करा रही

अखिलेश बोले- यूपी में जितनी प्रतियोगी परीक्षाएं हुईं, सबके पेपर लीक हुए। देश के सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा (NEET) का पेपर भी लीक हुआ है। सरकार इसलिए पेपर लीक करा रही है, जिससे लोगों को नौकरी न मिल सके।

अखिलेश बोले- पहली बार ऐसा लगा है जैसे हारी हुई सरकार बैठी है

सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले- मैं देश के उन सभी मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने लोकतंत्र को एकतंत्र बनाने से रोका। 400 पार का नारा देने वालों दरबार तो लगा है, लेकिन बेनूर है। पहली बार ऐसा लगा है जैसे हारी हुई सरकार बैठी है। ये चलने वाली सरकार नहीं है।

राहुल बोले- सच्चाई को मिटाया नहीं जा सकता

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण के हटाए गए अंशों पर कहा, मोदी जी की दुनिया में सच्चाई को मिटाया जा सकता है, लेकिन हकीकत में सच्चाई को मिटाया नहीं जा सकता है। जो मैंने कहा और जो मुझे कहना था मैंने कह दिया, वह सच्चाई है, अब उन्हें जो मिटाना है मिटाएं।