खरसिया : अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सक और सीए दिवस के अवसर पर नगर के सबसे बड़े समाजिक संगठन लायन्स क्लब खरसिया के सदस्यो ने नगर के सेवा भावी चिकित्सकों और देश की आर्थिक व्यवस्था के कर्णधार सीए का सम्मान करके चिकित्सकों और सीए का मान बढ़ाया ll बता दे कि लायन्स क्लब के वार्षिक सत्र की शुरुआत आज 1 जुलाई से प्रारंभ होकर आगामी 30 जून तक होती हैं और लायन्स क्लब खरसिया सिटी, सत्र की शुरुआत सेवा और सम्मान से प्रारंभ करके, पूरे सत्र सतत सेवा की कार्य करती हैं ll लायन्स क्लब खरसिया सिटी के इस नए सत्र 2024-25 के नवनिर्वाचित पदाधिकारी जिसने अध्यक्ष नगर के समाजिक, राजनीतिक और व्यवसायिक ईकाई में अपनी अटूट छाप रखने वाले लायन रामनारायण सोनी जी, क्लब के सचिव वरिष्ट लायन अनिल अग्रवाल जी और कोषाध्यक्ष वरिष्ट लायन सत्येंद्र गवेल जी हैं ll लायन्स क्लब खरसिया सिटी विगत कई वर्षों से लगातार 1 जुलाई के दिन चिकित्सकों और सीए का सम्मान करती आ रही हैं, और यह प्रक्रिया निरंतर जारी हैं l
आज के इस सम्मान कार्यक्रम मे लायन्स क्लब खरसिया सिटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन रामनारायण सोनी जी, सचिव लायन अनिल अग्रवाल जी, कोषाद्याच लायन सत्येंद्र गवेल जी, जोन चेयरमैन लायन ऋषि अग्रवाल जी, वरिष्ट लायन शिव अग्रवाल जी,लायन दुर्गेश ठक्कर जी, लायन डॉक्टर हितेश गवेल जी, लायन सुन्दरमल चंदवानी जी सहित अन्य लायन सदस्य उपस्थित रहे l