Home छत्तीसगढ़ सारंगढ़ की बेटी अदिति ने इंडिया नेशनल कंपटीशन में हासिल किया प्रथम...

सारंगढ़ की बेटी अदिति ने इंडिया नेशनल कंपटीशन में हासिल किया प्रथम स्थान…

14
0

 

सारंगढ़   : कौशल महोत्सव 2024 ऑल इंडिया नेशनल कंपटीशन रायपुर के कृष्णा पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई । जिसमें नगर के गणमान्य प्रतिष्ठित नागरिक हनुमान सुल्तानिया की सुपुत्री अदिति सुल्तानिया सीनियर कत्थक सोलो डांस कंपटीशन में भाग ली थी , इस कार्यक्रम में सैकड़ो प्रतिभागियों ने भाग लिया था । प्रतिभागी अलग – अलग राज्यों से अपने कत्थक नृत्य की प्रस्तुति देने पहुंचे हुए थे । नगर की बहुर्मुखी प्रतिभा की धनी अदिति सुल्तानिया सुपुत्री हनुमान रोमी सुल्तानिया आरंभ से ही कत्थक के प्रति काफी लगाव रखा करती है , फिर कत्थक एक साधना है जिसने साधा सफलता उसी का चरण चुमती है । जिसके परिणाम स्वरूप इस प्रतियोगिता में 178 क्रमांक होने के बावजूद सैकड़ो प्रतिभागीयों के बीच उत्कृष्ट कत्थक नृत्य का प्रदर्शन करते हुए कत्थक सीनियर सोलो डांस में प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर को गौरवांन्वित की है । अदिति भाग्यशाली है कि – उसे अपने गुरु, माता -पिता का आरंभ से कत्थक नृत्य के प्रति सपोर्ट मिला , मिलता ही गया, जिसके चलते आल इंडिया नेशनल कंपटीशन कत्थक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर सुल्तानिया परिवार ही नहीं अपितु पूरे नगर को गौरवान्वित की है । अदिति के इस सफलता का राज उनके गुरु लीलाधर वैष्णव, रुद्र वैष्णव, गुरु माता श्रीमती प्रीति वैष्णव का मेहनत और माता पिता का विशेष योगदान रहा ।