Home देश जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 5 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 5 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद

8
0

श्रीनगर :  जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में रविवार (6 जुलाई) को लगातार दूसरे दिन मुठभेड़ जारी है। मुदरघम और चिन्निगम फ्रिसल में अबतक 5 आतंकी मारे गए हैं। दो जवान शहीद हुए हैं। मुदरघम में दो-तीन आतंकियों और चिन्निगम फ्रिसल में एक और आतंकी के छिपे होने की संभावना है।

दोनों जगहों पर ऑपरेशन चल रहा है। मुदरघम में आज सुबह एक आतंकी का शव मिला है। यहां शनिवार (6 जुलाई) की दोपहर में एक जवान आतंकियों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गया था। कुलगाम के चिन्निगम फ्रिसल में कल चार आतंकी मारे गए। एक जवान शहीद हो गए।

दूसरी तरफ, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के मंजाकोट इलाके में आतंकियों ने रविवार सुबह एक आर्मी कैंप पर हमला कर दिया। इसमें एक जवान घायल हो गया। जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी घने जंगल के रास्ते भाग गए। सेना और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।