Home छत्तीसगढ़ पानी भरे गड्ढे में डूबने से नाबालिग की मौत, घर में पसरा...

पानी भरे गड्ढे में डूबने से नाबालिग की मौत, घर में पसरा मातम

15
0

जशपुर :  जिले में एक नाबालिग की दुखद मौत हो गई है. दरअसल, बछड़े को खोजने निकले नाबालिग की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. यह घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र के केरसई गांव की है.

जानकारी के अनुसार, केरसई गांव में बछड़े को ढूंढने निकले 15 वर्षीय बालक प्रेम गुप्ता की घर बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से मौत हो गई. घटना को लेकर परिजनों में मकान बनाने वाले पर लापरवाहीपूर्वक गड्ढा खुला छोड़ने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.