Home छत्तीसगढ़ कुत्ते को डंडे से पीटकर युवक ने फांसी पर लटकाया

कुत्ते को डंडे से पीटकर युवक ने फांसी पर लटकाया

13
0

भिलाई :  छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक दुकानदार ने कुत्ते को डंडे से बुरी तरह पीटा और फिर उसे पेड़ पर रस्सी बांधकर फांसी से लटका दिया। इस दौरान किसी राह चलते युवक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि अगले दिन आरोपी ने कुत्ते को फंदे से उतारा और दफना दिया।

जानकारी के मुताबिक, मामला अंडा थाना क्षेत्र के निकुम गांव का है। आरोपी भुवनेश्वर निर्मलकर (36) इसी गांव का ही रहने वाला है और भाटापारा हाई स्कूल के पास चाय-नाश्ते का होटल चलाता है। भुवनेश्वर का कहना है कि कुत्ता पागल हो गया था, इसलिए उसे मार दिया।

कुत्ते ने बच्चे को काटा, इसलिए मारकर फंदे पर लटकाया

वीडियो वायरल होने पर पशु प्रेमी भुवनेश्वर के पास पहुंच गए। उन्होंने उसे धमकी दी कि इसकी शिकायत पुलिस में करेंगे। इस दौरान भुवनेश्वर ने कहा कि कुत्ता पागल हो गया था। कुत्ते ने उसके बच्चों के साथ-साथ कई मवेशियों को भी काटा है। राह चलते किसी को भी काटने के लिए दौड़ता था। इससे क्षेत्र के सभी लोग परेशान थे।

भुवनेश्वर ने बताया कि, 6 जुलाई को उसने कुत्ते को डंडे से मारा, वह वहीं ढेर हो गया। उसकी सांसें चल रही थी तो उसने मेन रोड के किनारे लगे पेड़ में रस्सी से बांधकर फांसी पर लटका दिया।

राह चलते युवक ने बनाया वीडियो

बताया जा रहा है कि 6 जुलाई की शाम जब भुवनेश्वर ने कुत्ते को फांसी पर लटकाया तो उसी समय वहां से गुजर रहे एक पास के गांव के युवक ने वीडियो बना लिया। इसके बाद उसने उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो देखने के बाद युवक ने 7 जुलाई को कुत्ते को फांसी से उतारा और पास में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया।

खुद कुत्तों को पालकर रखा है युवक

युवक ने कुत्ते को बेरहमी से मारा वो खुद एक डॉग लवर है। उसने पशु प्रेमियों को दिखाया कि उसने अपने घर में स्ट्रीट डॉग को पालकर रखा है। जब वो पागल हो गया और सभी को काटने लगा तो उसने ऐसा किया। उसने कहा कि उसे ये नहीं पता कि जिला प्रशासन को इसकी सूचना देनी थी। उसने माफी मांगते हुए कहा आगे से ऐसा कभी नहीं करेगा।