नई दिल्ली. अक्षय कुमार इंडस्ट्री में सबसे डिसिप्लिन्ड और मेहनती सेलेब्स में से एक हैं. आज वह अपनी फिल्म ‘सरफिरा’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म समीक्षकों ने फिल्म की सराहना भी की. लेकिन इस बीच उनके फैंस के लिए एक परेशान करने वाली बात सामने आ रही है. अक्षय कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इस खबर के सामने आने के बाद से उनके फैंस चिंता में हैं. अक्षय कुमार पिछले कई दिनों से अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सरफिरा’ के प्रमोशन में बिजी थे. लेकिन, अचानक फिल्म के आखिर दौर के प्रमोशन में वह नजर नहीं आए. फैंस ने इस बात को नोटिस किया था. उन्हें लगा था कि वह फैमिली वेकेशन में होंगे. अब अक्षय को लेकर जो खबर सामने आई है, उसने फैंस की चिंता को बढ़ा दिया है.
प्रोडक्शन हाउस के एक करीबी सूत्र ने एचटी सिटी को अक्षय की हेल्थ के बारे में बताया. सूत्र ने बताया कि अक्षय कुमार अपनी लेटेस्ट रिलीज ‘सरफिरा’ का प्रमोशन कर रहे थे. तभी उन्हें फील हुआ कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. जब उन्हें बताया गया कि उनकी प्रमोशन टीम के कुछ क्रू सदस्यों ने कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उन्होंने भी टेस्ट कराने का फैसला किया. तबीयत ठीक ना होने पर उन्होंने टेस्ट कराया और कोरोना पॉजिटिव पाए गए. कोविड होने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. वो डॉक्टर्स द्वारा बताई गई सारी बातों का ध्यान रख रहे हैं और सावधानी बरत रहे हैं. अक्षय को लेकर आई खबर ने फैन्स को परेशान कर दिया है.