Home मनोरंजन फूलों की बारिध और ढोल नगाड़ों के साथ अंबानी परिवार ने किया...

फूलों की बारिध और ढोल नगाड़ों के साथ अंबानी परिवार ने किया Radhika Merchant का ग्रैंड वेलकम

12
0

एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी इस साल की सबसे चर्चित घटना रही। इस जोड़े ने कल मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में वरमाला, लगन, सात फेरे और सिंदूर की रस्में निभाने के बाद शादी के बंधन में बंध गए। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड, उद्योग और राजनीति के दिग्गजों ने इस शादी की रौनक बढ़ा दी। दूल्हे राजा अनंत जब शादी के बाद पहली बार अपनी दुल्हन राधिका को अपने घर एंटीलिया लेकर आए तो इस जोड़े का भव्य स्वागत किया गया। नवविवाहित जोड़ा अनंत और राधिका जब शादी के बाद पहली बार एंटीलिया पहुंचे तो अंबानी परिवार ने अपनी नई छोटी बहू को भव्य गृह प्रवेश कराया। इस दौरान अनंत राधिका पर गुलाब के फूल बरसाए गए। इस दौरान एंटीलिया के स्टाफ को बैकग्राउंड में मलिक की जय कहते हुए सुना जा सकता है।

बहन और भाभी ने तिलक लगाकर किया स्वागत
वहीं बड़े भाई आकाश और भाभी श्लोका ने अपने नवविवाहित जोड़े का तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके बाद वीडियो में नई दुल्हन राधिका और दूल्हे राजा अनंत भैया और भाभी के पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। बहन श्लोका ने भी भाइयों का तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान नई दुल्हन राधिका खुशी से मुस्कुराती नजर आईं। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

14 जुलाई को है शादी का रिसेप्शन
आशीर्वाद समारोह के बाद 14 जुलाई को कपल की शादी का रिसेप्शन होगा। इसके बाद 15 जुलाई को मुंबई में भी रिसेप्शन पार्टी दी जा सकती है। फिलहाल इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। शाहरुख हो या सलमान, हर कोई दूल्हे के साथ डांस करता नजर आया। बेशक यह इस दशक की सबसे बड़ी शादी है।