Home छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में हुई झमाझम बारिश, इन जिलों में भारी बारिश का...

राजधानी रायपुर में हुई झमाझम बारिश, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

17
0

रायपुर : राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है, बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले चार दिनों में राज्य में मानसूनी गतिविधियां पूरे प्रदेश में एक्टिव होंगी और जोरदार बारिश की संभावना है।

आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

आज सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में एक-दो जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 9 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में जोरदार बारिश हो सकती है।