Home छत्तीसगढ़ नशेड़ी बेटे ने अपने ही पिता की फावड़ा मारकर कर दी हत्या

नशेड़ी बेटे ने अपने ही पिता की फावड़ा मारकर कर दी हत्या

9
0

अभनपुर : गोबरा नवापारा क्षेत्र के ग्राम जौंदी में नशेड़ी बेटे ने अपने ही पिता की फावड़ा मारकर हत्या कर दी. इस वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही. वहीं पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात आरोपी 30 वर्षीय इंद्र कुमार साहू उर्फ रिंकू को उसकी मां ने खाना खाने की बात कही. इस पर आरोपी विवाद करने लगा. जब उसके पिता 58 वर्षीय कमलनारायण साहू ने उसे फटकारा तो आरोपी तैश में आ गया और घर में रखे फावड़ा से अपने पिता पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं बीचबचाव करने आए अपने भाई रेखू साहू पर भी फावड़ा से वार कर उसे घायल कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.