सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है। जिले में 20 लाख के इनामी 4 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं।
आत्मसमर्पण करने वालों में सबसे प्रमुख नक्सली कैलाश उर्फ कवासी देवा है, जो नक्सल संगठन की कंपनी नंबर 10 में डिप्टी कमांडर पद पर था और उस पर 8 लाख का इनाम था। इसके अलावा, 5-5 लाख के दो नक्सली और एक 2 लाख के इनामी नक्सली ने भी आत्मसमर्पण किया है।
कई बड़े वारदातों में शामिल रहे चारों नक्सली
सुकमा के एसपी किरण चव्हाण के सामने इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। यह नक्सली जिले में कई बड़े वारदातों में शामिल रहे हैं और उनके आत्मसमर्पण से सुरक्षाबलों को बड़ी राहत मिली है।
एसपी किरण चव्हाण ने किया स्वागत
सुरक्षाबलों के लगातार दबाव और सरकार की पुनर्वास नीति के चलते नक्सली आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित हो रहे हैं। एसपी किरण चव्हाण ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का स्वागत किया। उन्हें सरकार की पुनर्वास योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे नक्सल संगठन की हिंसक विचारधारा से तंग आ चुके थे और समाज की मुख्यधारा में लौटना चाहते थे।