बलरामपुर: जिले के राजपुर क्षेत्र में सोलर सिस्टम लगाने के नाम पर 56 ग्रामीणों से 11 लाख रुपए से अधिक की ठगी की गई है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया।
शिवपुर निवासी सुखदेव सिंह, अजय प्रजापति, प्रेमानंद, विन्द्र प्रजापति, रामवाई, मंत्री कुमार, प्रेम कुमार, सहित अन्य ग्रामीणों ने बलरामपुर एसपी से इसकी शिकायत की थी। जिसमें बताया कि साल 2021-22 में भैरवपुर निवासी जहरूद्दीन उर्फ जहीर अंसारी (29) ने सोलर सिस्टम लगाने का झांसा देकर पैसे लिए, लेकिन सोलर प्लेट नहीं लगाया।
56 ग्रामीणों से ठगी की पुष्टि
एसपी के आदेश पर राजपुर पुलिस ने मामले की जांच की, तो पता चला कि जहरूद्दीन उर्फ जहीर अंसारी ने ग्रामीणों से 12 हजार से 20 हजार रुपए तक लिया है। कई ग्रामीणों ने फोन-पे और भीम यूपीआई से जहरूद्दीन उर्फ जहीर अंसारी को पैसे दिए। यूनियन बैंक अंबिकापुर से अकाउंट डिटेल निकलवाने पर 56 लोगों से 11 लाख 20 हजार रुपए की ठगी करने की बात सामने आई है।
आरोपी जहरूद्दीन उर्फ जहीर अंसारी को शुक्रवार शाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ग्रामीणों से ठगी करना स्वीकार किया है। राजपुर एसआई कमलेश्वर साय पैकरा ने बताया कि, आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। आरोपी द्वारा अन्य ग्रामीणों से भी ठगी किए जाने का आशंका है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।