मैनपुर : बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। जिसके कारण पूरे प्रदेश में दौरा कार्यक्रम होते रहता है। जीवन के एक-एक पल को शोषित पीडित समुदाय के हित मे समर्पित करने वाले ऊर्जावान विधायक का धुआंधार जनसंपर्क उनके कार्यों के प्रति सजगता को बयां करती है।
इसी तारत्मय में डोंगरगढ़ प्रवास के दौरान आदिवासी कांग्रेस राजनांदगांव जिला के पदाधिकारी साथियों से सौजन्य मुलाकात हुई। आत्मीय सत्कार के साथ संगठन को और मजबूती प्रदान करने विभिन्न गतिविधियों के संबंध में चर्चा हुई।