Home छत्तीसगढ़ इस वजह से कल बंद रहेंगी स्कूलें

इस वजह से कल बंद रहेंगी स्कूलें

19
0

रायपुर : बुधवार को कांग्रेस द्वारा आयोजित विधानसभा घेराव के मद्देनजर शहर के कई निजी स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी है। सड्ढू, आमासिवनी नरदहा और सेमरिया स्थित निजी स्कूलों ने यह निर्णय लिया है ताकि छात्रों और शिक्षकों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।

घेराव के दौरान पंडरी और खम्हारडीह से गुजरने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर सोमवार शाम से ही बड़े बैरिकेड लगा दिए गए हैं। इसके कारण स्कूल बसों की आवाजाही भी प्रभावित होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए आरके शारडा विद्या मंदिर भवन्स ने पहले ही छुट्टी की घोषणा कर दी है। शाम तक डीपीएस, ग्यानगंगा, और ब्राइटन एनएच गोयल स्कूल भी अवकाश की घोषणा कर सकते हैं।