Home छत्तीसगढ़ मरीजों की जान बचाने जय बिरसा मुंडा युवा संगठन के युवाओ ने...

मरीजों की जान बचाने जय बिरसा मुंडा युवा संगठन के युवाओ ने अब तक 28 मरीजो को किया रक्तदान

11
0

मैनपुर  : विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत भूतबेड़ा मे जय बिरसा मुंडा युवा संगठन के युवाओं ने गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए रक्तदान कर अब तक 28 मरीजों की जान बचा चुके हैं।

इस मानवीय सेवा के लिए क्षेत्र भर में संगठन के युवाओं का प्रशंसा हो रही है। ज्ञात हो,कि अस्पतालों में हर दिन इमरजेंसी मरीज को ब्लड यूनिट की जरूरत होती है। मरीज को समय पर रक्तदान कर जान बचाई जा सकती है। अभी हाल ही में जिला अस्पताल गरियाबंद में संगठन के मुखिया फूलचंद मरकाम एवं बिकऊ राम नेताम के द्वारा प्रसूति महिला को 2 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।

रक्तदान करने वाले युवा बोले ना तो हमें कमजोरी महसूस हो रही है और न हीं रक्तदान के समय घबराहट महसूस हुई।
रक्तदान करने के बाद हमें खुशी जरूर हुई कि हमारा रक्त किसी की जिंदगी बचाने के काम तो आया।