Home छत्तीसगढ़ सुरक्षाबलों की टीम ने 5 माओवादियों को विस्फोटक के साथ पकड़ा

सुरक्षाबलों की टीम ने 5 माओवादियों को विस्फोटक के साथ पकड़ा

9
0

बीजापुर :  सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों की टीम ने विस्फोटक के साथ 5 नक्सलियों को पकड़ा है। इसमें 3 महिलाएं भी शामिल है।

दरअसल जिला में माओवादी विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत् आज डीआरजी बीजापुर और थाना गंगालूर व फरसेगढ़ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। सुरक्षाबलों की टीम ने पुसनार व सागमेटा से 5 माओवादियों को विस्फोटक के साथ पकड़ा है। माओवादियों के कब्जे से टिफिन बम, जिलेटिन स्टीक, माओवादी पर्चे, इलेक्ट्रिक,फ्यूज वायर आदि जब्त किए गए।

पकड़े गए माओवादी IED लगाने, मार्ग अवरूद्ध करने, पाम्पलेट बैनर लगाने की घटनाओं में शामिल थे। पकड़े गए नक्सलियों को थाना गंगालूर और फरसेगढ़ में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय पेश किया गया।