Home छत्तीसगढ़ राज्य कर जीएसटी विभाग ने किया एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

राज्य कर जीएसटी विभाग ने किया एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

12
0

रायपुर   : राज्य कर जीएसटी विभाग संभाग क्रमांक 01 सिविल लाइन्स रायपुर द्वारा रायपुर के सराफा व्यपारियों के लिए EODB (इज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस ) के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 26.07.2024 को सराफा भवन, सदर बाजार , रायपुर में शाम 5.00बजे किया गया। इस कार्यशाला में उपायुक्त राज्य कर श्री दुर्गेश पांडेय, श्रीमती रीता बड़ा, सहायक आयुक्त श्री नवदीपक साहू, श्रीमती सुलोचना पटेल, सुश्री पूर्वा गुप्ते द्वारा सराफा व्यापारियों से जीएसटी रिटर्न्स समय पर फ़ाइल करना,आगत कर क्लेम, डिलीवरी चालान, लाइन सप्लाई आदि के अनुपालन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

चर्चा में सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुरेश भंसाली सचिव श्री दीपचंद कोटड़िया कोषाध्यक्ष श्री जितेन्द्र गोलछा उपाध्यक्ष श्री हरीश डागा सहसचिव श्री प्रवीण मालू छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष श्री उत्तम गोलछा छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कमल सोनी महासचिव श्री प्रकाश गोलछा कार्यवाहक अध्यक्ष श्री संजय कानुगा रायपुर सराफा व्यवसायी वरिष्ठ श्री महावीर पारख एवम अन्य सभी सदस्य व्यपारियों की समस्त समस्याए सुनी गई एवम उनका निदान किया गया। इज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस के तहत व्यापारियों को उनके व्यापार करने में पूरा सहयोग देने की बात कही गयी। समस्त अधिकारियो द्वारा अपने मोबाइल नंबर भी साझा किए गए जिससे व्यापारियों को जीएसटी से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जानकारी ली जा सके।