जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। बीती देर रात 2 से 3 बजे के बीच एक दंतैल हाथी ने घर में सो रहे 2 सगे भाइयों को कुचल-कुचलकर मार डाला। घटना की सूचना पाकर वन अमला पहुंचा। पूरा मामला तपकरा वन परिक्षेत्र के केरसई गांव का है।
बताया जा रहा है कि हाथी ने पहले मकान तोड़ना शुरू किया। इसकी आहट सुनकर जब बड़ा भाई कोकड़े (45) बाहर आने लगा तो दंतैल हाथी ने उसे सूंड में लपेट कर पटक दिया। वहीं छोटा भाई रामसाय (43) अपने भाई को बचाने आया तो हाथी उसे पैरों से कुचलकर मार डाला।
घर में कमाने वाले दो ही लोग थे, जिन्हें हाथियों ने मार डाला
परिजनों ने बताया कि घर में कमाने वाले दो ही लोग थे, जिन्हें हाथियों ने मार डाला। अब उनके घरों में रोजी-रोटी को लेकर समस्या पैदा हो गई है। एक ही दिन घर से दो अर्थियां निकलने से परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा है। सरकार और प्रशासन से उचित सहायता राशि मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं।
तपकरा वन परिक्षेत्र में लगभग 6 महीने से घूम रहे हाथी
डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय भी घटना पर पहुंचे उन्होंने बताया कि तपकरा वन परिक्षेत्र में लगभग 6 महीने से हाथियों का झुंड घूम रहा है। अभी 9 लोनर हाथी क्षेत्र में हैं। सभी की निगरानी वन विभाग और हाथी मित्र दल की टीम कर रही है।
जंगल से लोगों को निकालकर सामुदायिक भवन में किया जा रहा शिफ्ट
उन्होंने बताया कि 2 भाइयों की मौत के बाद टीम पहुंची थी। शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही तत्कालीन सहायता राशि की उपलब्ध कराई जा रही है। जंगल के अंदर घर बनाकर रहने वालों को वहां से निकलकर सामुदायिक भवन में रखा जा रहा है।