Home छत्तीसगढ़ एक लाख के इनामी नक्सली समेत 14 माओवादियों नें किया आत्मसमर्पण

एक लाख के इनामी नक्सली समेत 14 माओवादियों नें किया आत्मसमर्पण

7
0

बीजापुर: जिला पुलिस की लगातार सर्चिंग के चलते पुलिस के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. उसूर – पामेड़ एरिया कमेटी अन्तर्गत 01 लाख की ईनामी केएएमएस अध्यक्ष एसीएम समेत उसूर-पामेड़ एरिया कमेटी, और गंगालूर एरिया कमेटी एवं भैरमगढ़ एरिया कमेटी के 14 माओवादियों ने पुलिस समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

अब तक 137 माओवादियों ने किया सरेंडर 

आपको बता दें कि वर्ष 2024 में अब तक 137 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है, वही विभिन्न माओवादी घटनाओं में शामिल 306 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है. नागी पोड़ियाम उसूर एलओएस केएएमएस अध्यक्ष, एक लाख रूपये की ईनामी नक्सली हैं जो वर्ष 2003 से सक्रिय रही.