महासमुंद : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सिंघोड़ा में महाराष्ट्र पासिंग मिनी ट्रक से साढ़े 7 लाख का 50 किलो गांजा जब्त किया गया है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर समेत 2 आरोपियों को NDPS एक्ट तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया है।
सिंघोड़ा थाना प्रभारी महेश साहू ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक के जरिए अवैध रूप से ओडिशा से महाराष्ट्र गांजा ले जाया जा रहा है। पुलिस ने रेहटीखोल चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच शुरू की। इस बीच ट्रक क्रमांक MH-40 CD 9608 को रोका गया।
ट्रक में जावेद खान (55) और मोहम्मद मुमताज (50) कामठी, नागपुर निवासी सवार थे। उनसे पूछताछ और ट्रक चेकिंग करने पर 50 किलो गांजा बरामद किया गया। जब्त गांजे कीमत साढ़े 7 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी से एक मोबाइल और 2 हजार रुपए भी जब्त किए हैं।