Home छत्तीसगढ़ कोरबा नगर पालिक निगम के परिसीमन के प्रस्ताव को मिली हरी झंडी

कोरबा नगर पालिक निगम के परिसीमन के प्रस्ताव को मिली हरी झंडी

11
0

 

कोरबा :  नगरीय निकाय और निगम के चुनाव को लेकर राज्य सरकार अपनी तैयारी शुरू कर दी है कोरबा के 67 वार्डों में से आठ वार्ड को अलग कर बांकी मोंगरा को नया नगर परिषद बना दिया गया। जिसके बाद कोरबा निगम में 59 वार्ड बचे थे । फिर से जनसख्या को आधार बनाकर परिसीमन किया गया और 67 बना दिये गए। दावा आपत्ति के बाद प्रस्ताव को राज्य शासन के पास भेजा गया। जहाँ से परिसीमन को छत्तीसगढ़ नगर पालिका निगम अधिनियम की धारा के तहत स्वीकार करते हुए उसे पारित कर दिया गया। साथ ही अपने राजपत्र में में भी प्रकाशित कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष निगम चुनाव बैलट पेपर से ही कराए जाने का आयोग ने निर्णय लिया है। राजपत्र में प्रशासन के बाद अब निगम चुनाव की सरगर्मियां बढ़ने लगेगी। अब लोगों को वार्डों के आरक्षण के साथ ही महापौर सीट का इंतजार है।