Home छत्तीसगढ़ कृषि विभाग के गुण नियंत्रण दल द्वारा मालखरौदा के शिवम कृषि केंद्र...

कृषि विभाग के गुण नियंत्रण दल द्वारा मालखरौदा के शिवम कृषि केंद्र का किया औचक निरीक्षण

12
0

 

सक्ती :  मालखरौदा मे संचालित मेसर्स शिवम कृषि केंद्र का औचक निरीक्षण कृषि विभाग के गुण नियंत्रण दल के द्वारा किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सम्बन्धित फर्म संचालक द्वारा कालातित पौध संरक्षण औषधि अत्यधिक मात्रा में भंडारण करना पाया गया जो अनियत स्थल पर एवं अव्यस्थित रूप भंडारित किया गया था जिसके निरीक्षण करने में समस्या होने एवं समय के अभाव के कारण आगामी आदेश तक सील बंद कर दिया गया एवं स्पष्टीकरण जारी किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान अनुविभागीय कृषि अधिकारी कृतराज, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वतन जाधव, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जितेंद्र साहू, कीटनाशक इंस्पेक्टर कृष्णा सिंह, पैकरा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।